Here the question of year that Why Kattappa killed Bahubali is Answered. It is just an imagination. Watch and enjoy.
कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा??
जवाब- कटप्पा महिष्मति सिंघासन का ग़ुलाम था और सिर्फ वही नहीं उनके पूर्वज जो उस राज्य में जन्म लिए थे और जो लेते वो भी सिंघासन के ग़ुलाम होते ये कटप्पा के पूर्वजो ने वचन दिया था। और जब बाहुबली राजा बना तो उसके राज्य में "देवसेना" नाम की रानी थी जिसे बाहुबली से प्रेम हुआ। और बाहुबली भी उनसे प्रेम करने लगा। पर bhallaldeva भी देवसेना से प्रेम करने लगा पर राजमाता का आदेश था के जो देवसेना से विवाह करेगा उसे राज्य से बाहर जाना पड़ेगा। बाहुबली इसके लिए तैयार हो जाता है और देवसेना से विवाह करके राज्य से दूर चला जाता है। इधर बाहुबली के जाने के बाद कालकेय के पुत्र की वापसी होती है और महिष्मति राज्य में आक्रमण होता है। फलस्वरूप बाहुबली फिर आकर महिष्मति को बचाता है। लेकिन भल्लालदेव को डर था के राजमाता कही राज्य बाहुबली को ना देदे इस डर से भल्लालदेव कटप्पा को आज्ञा देता है के बाहुबली को मार दे। चूँकि कटप्पा राज सिंघासन का ग़ुलाम था और उस वक़्त राजा भल्लालदेव था इसलिए उसकी आज्ञा का पालन करते हुए कटप्पा ने बाहुबली को मार दिया। अब आगे क्या होता है देखने के लिए इन्तजार करिये BAAHUBALI-the conclusion का।
0 comments:
Post a Comment